Home Gau Samachar एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या समापन

एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या समापन

ठाणे। जय श्री हनुमान लक्ष्मी धाम गौशाला ट्रस्ट,वसई द्वारा आयोजित श्री हनुमान जयंती तथा ब्रह्मधीन दीप वनखंडी बाबाजी की 8वी पुण्यतिथि निर्मित व गौसेवार्थ एक शाम गौमाता एवं भव्य लोक डायरो सम्पन्न हुई। गौशाला के संचालक प.पु महंत श्री सदानंदवन महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

162
0

एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या समापन

ठाणे। जय श्री हनुमान लक्ष्मी धाम गौशाला ट्रस्ट,वसई द्वारा आयोजित श्री हनुमान जयंती तथा ब्रह्मधीन दीप वनखंडी बाबाजी की 8वी पुण्यतिथि निर्मित व गौसेवार्थ एक शाम गौमाता एवं भव्य लोक डायरो सम्पन्न हुई। गौशाला के संचालक प.पु महंत श्री सदानंदवन महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम में 1008 महंत श्री केशवपुरी बापू (महालक्ष्मी मुंबई), 1008 महंत श्री काशीगिरी बापू (वालीव), 1008 श्री रंजीतगिरी बापू गादीपति (अलीबाग),प.पु. श्री माँ भगवती एवं हरसीता दीदी (आनन्दधाम गौशाला रायपाडा (विरार) का सानिध्य रहा। कार्यकम में कोकिल कंठी लोकगायिका गीता बेन रेबारी, हास्य कलाकार भाग्येश वारा, दर्शन पंचाल ने एक से बढ़कर एक धार्मिक व देश भक्ति गानो की प्रस्तुति देकर हजारों भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में हजारों गौभक्तो ने गुरुदेव श्री सदानंद वन महराज का भक्तो ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भजनों में पधारे भामाशाह, समाजसेवी, गौभक्तो ने दिल खोलकर गौसेवार्थ सहयोग किया। इस कार्यक्रम में किशनसिंह देवरा, सुरेंद्रसिंह राजपूत, मनीष रणोदर, प्रकाश पुरोहित, अशोक जैन, नीलेश मेरमण्डवाड़ा, दिनेश पुरोहित, भंवरलाल वाण, बलवंत रायपुरिया, स्वरूपसिंह राजपूत, गोविंद सरतरा, जगदीश चौधरी, छोगाराम चौधरी, दलपतसिंह राजपूत, मोतीलाल पटेल, भंवरलाल सरतरा, राकेश सेवाडा, समीर पुरोहित, महावीर तातड़ा, श्रवण तातड़ा, परखाराम चौधरी समेत हजारों गौभक्त मौजूद रहे।

Previous articleअरुणाचल प्रदेश के किबिथू दौरे पर गए अमित शाह तो तिलमिलाया चीन
Next articleसंक्षिप्त समाचार – 10 अप्रैल 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here