मुंबई। बिटिका ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी अब दुनिया मे अपना परचम लहराने के लिए बिल्कुल तैयार है और लोग पूरे जी जान से बिटिका ब्लॉक चैन का हिस्सा बनते चले जा रहे हैं। क्या आम और क्या सितारे हर कोई डॉ साहिल कादरी के इस बिटिका ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी का फैन हो गया है और इससे जुड़ना चाह रहा है।
बिटिका ब्लॉक चैन के लांच के मौके पर मुंबई के सहारा स्टार होटल में हज़ारों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और कई अचीवर्स को डॉ साहिल कादरी ने सम्मानित भी किया और साथ ही अमीषा पटेल, चंकी पांडेय रिमी सेन और अदिति गोवित्रिकर ने अपने हाथों से अचीवर्स को कार की चाबी भी दी।
इस मौके पर समीर मुल्ला जो कि ब्लॉक चैन काउंसिलर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं उन्होंने लोगों को इस टेक्नोलॉजी के बारे में गहराई से बताया।
डॉ साहिल कादरी के बारे में बस यही कहा जा सकता है कि मंज़िलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान हो और पैरों से कुछ नही होता इरादों में उड़ान हो।