Home State कलियों का चमन फेम मेघना नायडू की उपस्थिति में आरोही एक्टिंग इंस्टिट्यूट...

कलियों का चमन फेम मेघना नायडू की उपस्थिति में आरोही एक्टिंग इंस्टिट्यूट का हुआ शुभारंभ

213
0

 

आगरा। उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शहर आगरा में आरोही इंस्टिट्यूट ऑफ एक्टिंग फॉर फिल्म एंड टेलीविजन का शुभारंभ मारुति सिटी रोड, ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद रोड पर शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन फ़िल्म अभिनेत्री मेघना नायडू, टीवी स्टार ऋषिका सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।

प्रबंधक अमित तिवारी ने बताया कि आगरा की प्रतिभा पंख देने के लिए एक्टिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत हुई है। बच्चे को अब अपने परिवार को छोड़ कर मुंबई नहीं जाना होगा वो अपने शहर में रहकर अनुभवी कलाकारों से अभिनय की बारीकियां सीख पाएगा।

अभिनेत्री मेघना नायडू ने कहा कि ताजनगरी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आरोही इंस्टिट्यूट खुलने से शहर को नए कलाकार मिलेंगे। पार्श्व गायक शंकर साहनी ने कहा कि इंस्टिट्यूट में मुंबई के प्रोफेशनल टीचर्स द्वारा बच्चो को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान, किशन सिंह शाक्य, अरुण शर्मा, नितिन कोहली, दीपक अग्रवाल, कपिल सिंघल, मनीष चोपड़ा, अरविंद सिंह, दीपक सरीन, रवि तिवारी आदि मौजूद रहे।

Previous articleमुंबई में फ्रीमैसन्स हॉल में लगी आग
Next articleSsan Music, Ssan मीडिया और एंटरटेनमेंट का एक प्रभाग है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here