Home Religion गौ रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं द्वारा एक अनूठी...

गौ रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल

178
0

भरतपुर: भरतपुर के बयाना क्षेत्र में सड़कों पर भटकने वाली गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गौ रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. टीम दादा जी गौ सेवा’ नामक इस समूह का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर गायों को दुर्घटनाओं से बचाना है, जो अक्सर रात में सड़कों पर बैठकर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं.

सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम पट्टों का उपयोग
टीम के सदस्य योगी जाट ने लोकल 18 को बताया कि टीम ने इस समस्या के समाधान के लिए गायों की गर्दन और सींगों पर रेडियम पट्टे बांधने की पहल की है. ये पट्टे अंधेरे में चमकते हैं, जिससे रात में गायें आसानी से दिखाई देती हैं और वाहन चालक उन्हें देखकर सुरक्षित दूरी बना सकते हैं. इस प्रयास से गायों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही, टीम घायल गायों का उपचार भी करती है और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखती है.

 

किसानों के लिए भी लाभकारी पहल
योगी जाट ने बताया कि यह पहल केवल सड़कों पर गायों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे किसानों को भी लाभ होगा. खेतों में घुसने वाली गायें अब रेडियम पट्टों की वजह से टॉर्च की रोशनी में स्पष्ट दिखाई देती हैं, जिससे फसलें सुरक्षित रह सकेंगी. इस पहल से सड़कों पर दुर्घटनाओं में कमी आ रही है, और किसानों के लिए यह राहत का विषय बन गया है.

Previous articleसेल्सफोर्स से मिलेगी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए डिजिटल परिवर्तन को गति
Next article The Seven Sins of Everyday Life” at ramp inferno : A Bold New Fashion Collection by Samiksha Sharma*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here