मुंबई: मुंबई में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका को देखते हुए बीएमसी प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है। बीएमसी ने मुंबई में 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने को कहा है, साथ ही अपने अस्पतालों में काम करनेवाले डॉक्टरों, मेडिकल टीम, कर्मचारियों, मरीजों और विजिटर्स के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।
बीएमसी कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क पहनने को कहा गया है। बीएमसी कमिश्नर आई. एस. चहल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए बीएमसी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया है।
ज्यादातर कोरोना मरीज घर पर ही रह कर इलाज करवा रहे हैं, इसको देखते हुए बीएमसी जल्द ही होम क्वारंटीन के लिए नई गाइडलाइन जारी करेगी। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने मई में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की चेतावनी दी है। सोमवार को कमिश्नर चहल की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक में कोरोना से निपटने के लिए सभी उपायों पर विचार किया गया।
‘‘ बीएमसी कमिश्नर चहल ने आदेश दिया कि मुंबई में फिर से टेस्टिंग बढ़ाई जाए, अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, बेड की उपलब्धता, ऑक्सिजन और वेंटिलेटर की सुविधा तैयार रखी जाए। ”