Cow Hug Day In India: भारतीय पशु कल्याण बोर्ड 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाना चाहता है. जनता से गायों को गले लगाने की अपील भी की गई है. बोर्ड का मानना है कि इससे लोगों में गायों के प्रति भावनात्मक समृद्धि आएगी और साथ ही ये व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी को भी बढ़ाएगा. 14 फरवरी को दुनिया के कई हिस्सों में वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के रूप में मनाया जाता है.
इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय लोगों के लिए इस बार का वेलेंटाइन डे खास होने वाला है. हालांकि, यहां ये भी जानना जरूरी है कि भारत की तरह ही दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां गायों को बहुत प्यार और स्नेह किया जाता है. इन्हीं देशों में से एक नीदरलैंड्स (Netherlands) भी है. यहां के नागरिक गायों को खूब प्रेम करने के लिए जाने जाते हैं. नीदरलैंड्स से ही ये ट्रेंड निकला है जो अब कई देशों में फैसला जा रहा है.
डच से ही निकला ट्रेंड
डच भाषा में गाय को गले लगाने का मतलब है ‘कोए नफ़ेलेन’ (koe knuffelen). गायों को इससे काफी अच्छा महसूस होता है. जब इंसान गायों की पीठ को थपथपाते हैं तो वो उनके लिए काफी आरामदायक होता है. माना जाता है कि गाय पालना सकारात्मकता को बढ़ावा देता है और मनुष्यों में ऑक्सीटोसिन को बढ़ाकर तनाव को कम करता है.
