Maharashtra Local Body Election Result 2025: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर महायुति ने साबित कर दिया कि उसका दबदबा बरकरार है. महाराष्ट्र में महायुति की आंधी में एमवीए फिर से साफ हो गया. महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्श रिजल्ट में महायुति की शानदार जीत हुई है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए इन स्थानीय निकायों में अध्यक्ष के 207 पदों पर कब्जा जमा लिया. वहीं, विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) 44 सीट ही हासिल कर सकी. महायुति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन है. एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) है. चलिए जानते हैं महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों से जुड़े कुछ अहम लेटेस्ट अपडेट्स.
महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने रात में निकाय चुनाव रिजल्ट के अंतिम आंकड़े साझा किए. एसईसी के अनुसार, भाजपा ने नगर निगम अध्यक्ष के 117 पद जीते, शिवसेना ने 53 (एकनाथ शिंदे) और राकांपा (अजित पवार) ने 37 पद जीते. वहीं, एमवीए के घटक दल कांग्रेस को 28, राकांपा (शरद पवार) को सात और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने अध्यक्ष के नौ पदों पर जीत दर्ज की. राज्य निवार्चन आयोग के अनुसार, पंजीकृत अन्य पार्टियों ने चार सीट हासिल की, गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों ने नगर अध्यक्ष के 28 पदों पर जीत दर्ज की. पांच सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई.
वहीं, बीजेपी ने इस जीत को 15 जनवरी को होने वाले मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले एक बड़ी सफलता बताया. पार्टी ने इसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जीत बताया और गठबंधन को चुनावों से पहले की मुश्किलों से निकालने का श्रेय उन्हें और केंद्रीय नेतृत्व को दिया. इन चुनावों से पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ विधायकों को तोड़ने और इलाके पर नियंत्रण को लेकर अक्सर टकराव होते रहे थे.






