सौरभ राय, मऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंश संवर्धन और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करती दिख रही है। गौ संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिससे पशुपालकों की रुचि गौसेवा के प्रति बढ़े। गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए भी उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अभियान चलाकर गौ तस्करों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में जनपद मऊ में गौ तस्करी के लिए जा रही एक पिकअप गाड़ी मोड़ने के दौरान गहरी खाई में पलट गई। जिससे एक गोवंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर गौ तस्कर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 5 बजे जनपद मऊ के मधुबन थाने के अहिरौली गांव के समीप गोवंश से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम लोग सड़क के किनारे भोर में टहल रहे थे। तभी अचानक से मधुबन की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी जो गोवंश से भरी थी, ड्राइवर द्वारा बैक करने के दौरान पलट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो गो तस्कर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी
स्थानियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी के द्वारा जब पिकअप को सही कराया तो मौके पर एक गोवंश मृत अवस्था में पाई गई। जबकि कुछ घायल गोवंश को पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से स्थानीय गौशाले में पहुंचाया जहां पशु चिकित्सकों के द्वारा घायल गोवंश का उपचार किया गया।







