-कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी गौशालाओ को आत्मनिर्भर बनाने का किया आग्रह
इंदौर, रेशम केन्द्र गौशाला में गोवर्धन पूजा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि में की गईं।इस अवसर पर स्वामी अच्युतानंद जी महाराज एवं गौसेवा और गौसंवर्धन के प्रति समर्पित दम्पत्ति वीरेन्द्र कुमार एवं रेखा जैन भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि गौसेवा भारत की संस्कृति और जीवनशैली का अभिन्न अंग है। उन्होंने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि वीरेन्द्र कुमार एवं रेखा जैन पिछले २५ वर्षों से गौमूत्र चिकित्सा पद्धति के माध्यम से विभिन्न गंभीर बीमारियों से पीड़ित १५ लाख से अधिक मरीजों का उपचार कर समाज में अद्वितीय सेवा कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में श्री अच्युतानंद महाराज ने बताया कि रेशम केन्द्र गौशाला में जनसहयोग से अब तक लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं, जिससे गौशाला प्रदेश की आदर्श गौशालाओं में शुमार हो गई है।
सामान्य प्रशासन एवं कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में वीरेन्द्र कुमार जैन से आग्रह किया कि उनके २५ वर्षों के अनुभव का उपयोग प्रदेश की प्रत्येक गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने में किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि गौशालाओं में गौमूत्र और गोबर आधारित मानव औषधि, फसल रक्षक और जैविक फर्टिलाइज़र का निर्माण प्रारंभ किया जाए, जिससे गौशालाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनें और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिले।
कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने वीरेंद्र जैन द्वारा लंबे समय से की जा रही गौसेवा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव ने रेखा एवं वीरेन्द्र जैन के प्रयासों से ५० लाख रुपए की लागत से निर्मित आईसीयू वार्ड की प्रशंसा करते हुए इसे शहर के लिए गौरवपूर्ण पहल बताया।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, विधायक मधु वर्मा, विधायक रमेश मैंदोला, गोलू शुक्ला, ज़िलाध्यक्ष सुमीत मिश्रा, सरवनसिंह चावड़ा,दीपक टीनू जैन, सभी एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, एवं सैकड़ों की संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव एडीएम रिंकेशकुमार वैश्य एवं कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भावनात्मक वातावरण में हुआ, जहाँ उपस्थित जनों ने गौमाता के प्रति श्रद्धा और भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प दोहराया।आभार निरंजन चौहान ने व्यक्त किया।