‘गौ राष्ट्र यात्रा’ – कामधेनु धाम गौशाला में विशेष प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ!

246
0

‘गौ राष्ट्र यात्रा’ गुरुग्राम में: पंचगव्य से आत्मनिर्भरता और स्वस्थ भारत की ओर बढ़ा कदम, कामधेनु धाम गौशाला में विशेष प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ!


गुरुग्राम, हरियाणा: देशभर में गौमाता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाती और सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करती ‘गौ राष्ट्र यात्रा’ आज हरियाणा के गुरुग्राम पहुँची। इस ऐतिहासिक यात्रा के पड़ाव के रूप में यहाँ कामधेनु धाम गौशाला, कार्टरपुरी, गुरुग्राम में एक पंचगव्य उत्पाद प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य केवल गौशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना ही नहीं है, बल्कि समाज को गौ-आधारित पंचगव्य उत्पादों के माध्यम से प्राकृतिक, रसायनमुक्त और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य रक्षा का एक प्राचीन और प्रभावी मार्ग दिखाना भी है। यह पहल हमारी सदियों पुरानी संस्कृति, स्वदेशी ज्ञान की पहचान और बेहतर स्वास्थ्य को पुनः जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम है।

गौ राष्ट्र यात्रा का विराट विजन: स्वदेशी और स्वास्थ्य का आह्वान


इस पावन अवसर पर, ‘गौ राष्ट्र यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे जीव-जंतु कल्याण एवं कृषि शोध संस्थान (AWARI) के अध्यक्ष श्री भारत सिंह राजपुरोहित ने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में, उन्होंने गौमाता के समग्र महत्व और इस विराट यात्रा के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजपुरोहित ने बताया कि कैसे गौमाता केवल पशु नहीं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार और स्वास्थ्य का श्रोत हैं। उन्होंने पंचगव्य उत्पादों की शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि ये उत्पाद न केवल गौशालाओं को स्वावलंबी बना सकते हैं, बल्कि हर घर को शुद्ध और प्राकृतिक स्वास्थ्य समाधान भी प्रदान कर सकते हैं। यह यात्रा इसी गौ-आधारित जीवनशैली को देश के हर कोने तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है।

समर्पित गौभक्तों और गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति

इस प्रेरणादायक आयोजन में बड़ी संख्या में गौभक्तों और कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इनमें गुरुग्राम के विधायक मुकेश पहलवान, श्री चेतन दास जी (गौ संवर्धन, हरियाणा), संयोजक श्री पूरण यादव (उपाध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग), प्रशिक्षण प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह जी, जाने-माने पंचगव्य प्रशिक्षक श्री घनश्याम मीणा जी, संजय वशिष्ठ (सूर्या फाउंडेशन), और खबर किसान की चैनल के संस्थापक अंकित शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और गौभक्तों ने गौमाता और पंचगव्य के लाभों को जन-जन तक पहुँचाने और गौ-आधारित समाज के निर्माण के संकल्प को दोहराया।
‘गौ राष्ट्र यात्रा’ का गुरुग्राम में यह पड़ाव गौ-आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण, पारंपरिक ज्ञान के पुनरुत्थान और स्वस्थ व समृद्ध समाज की ओर एक नई उम्मीद जगाता है। यह आयोजन दर्शाता है कि कैसे सामूहिक प्रयासों से हम अपनी संस्कृति और स्वास्थ्य को सशक्त बना सकते हैं।

Previous articleजीएमसीएल ने नशा मुक्त महाराष्ट्र मिशन के विस्तार के लिए मुंबई पुलिस संग क्रिकेट के मैदान पर बनाया अटूट गठबंधन 
Next articleमेमोरी तकनीक में विश्व रिकॉर्डधारी सी.ए. डॉ. महेश गौड़ को मिला “महाराष्ट्र रत्न सम्मान”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here