फुरसतगज (अमेठी)। क्षेत्र के नहर कोठी चौराहा स्थित बाबा परमहंस धाम के पास रहने वाले राम सुमिरन मौर्य की भैंस व गाय की बछिया घर के सामने बंधी थी। तेज हवा के बीच बुधवार को बिजली का जर्जर तार टूट कर गाय व भैंस पर गिर गया। दोनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। करंट से बछिया भी घायल हो गई है। राजस्व निरीक्षक अजहर खां व लेखपाल जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तहसील भेजी। ऊर्जा निगम के जेई महेश पांडेय ने बताया कि मामले की कार्रवाई की जा रही है।