Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस राज्य में पहली बार सरकार बना रही है. सत्तारूढ़ दल भारतीय राष्ट्रीय समीति (BRS) ने 30 सीटों में जीत हासिल की है. वहीं, नौ सीटों में आगे है. कांग्रेस ने 52 सीट जीत ली है और 12 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी ने सात सीटों में जीत हासिल की है. एक सीट में लीड कर रही है. हालांकि, कमाररेड्डी विधानसभा सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट के.वी रमन्नारेड्डी ने बड़ा उलटफेर किया है.
सुबह गिनती शुरू होने के बाद से ही कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. शुरुआत में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी. इसके बाद रेवंत रेड्डी आगे रहे। कुछ राउंड में केसीआर भी आगे चल रहे थे. लेकिन जब वोटों की गिनती खत्म हुई तो नाटकीय अंदाज में बीजेपी के वेंकट रमना रेड्डी जीत गए. वो यहां के स्थानीय नेता माने जाते हैं. केसीआर जहां अविभाजित मेडक जिले से हैं, वहीं रेवंत रेड्डी अविभाजित महबूबनगर जिले से आते हैं.गौरतलब है कि केसीआर और रेवंत रेड्डी दोनों क्रमशः अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र गजवेल और कोडंगल से चुने गए हैं। जहां केसीआर लगातार तीसरी बार गजवेल से चुने गए, वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल में विजयी हुए हैं.