Home News मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेघाश्रेय फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया...

मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेघाश्रेय फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान

393
0

मुंबई। मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेघाश्रेय फाउंडेशन के द्वारा फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान का आयोजन कार्टर रोड, बांद्रा पश्चिम में किया गया। भाजपा के मुंबई अध्यक्ष और आमदार आशीष शेलार, सीमा सिंह (संस्थापक मेघाश्रेय फ़ाउंडेशन) और डॉ मेघना सिंह ने इस अवसर पर ज़रूरतमंद बच्चों को कंबल, पतंग और मिठाइयाँ भी वितरित की।
इस अवसर पर सीमा सिंह ने कहा कि हम लगातार सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान का आयोजन करते रहते हैं। अगर समय पर महिलाओं में होने वाली इस बीमारी का पता चलता है तो बेहतर उपचार और इलाज संभव हैं। मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापक सीमा सिंह अपने बच्चों डॉ मेघना सिंह और श्रेय सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सबसे आगे रहती हैं। सीमा सिंह ने अपने बच्चों की ओर से मेघाश्रेया फाउंडेशन की शुरुआत की। मेघाश्रेया फाउंडेशन भारत भर में वंचित बच्चों की बेहतरी और भूखे लोगों को खाना खिलाने की दिशा में काम करता है। अब तक, 50 से अधिक कार्यक्रम और पहल के माध्यम से पूरे भारत में एक लाख से अधिक लोगों के जीवन को बदल दिया है।

Previous articleगौ मूत्र से स्नान कर आरिफ बन गया आनंद, अपने प्यार को पाने के लिए अपनाया हिन्दू धर्म
Next articleप्रेम चोपड़ा को कृष्णा चौहान ने सौंपा बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here