Home Entertainment फिल्म इंडस्ट्री में ज़मीन से जुड़ी कहानियाँ ही सर्वोपरि – ओमराज पांडे

फिल्म इंडस्ट्री में ज़मीन से जुड़ी कहानियाँ ही सर्वोपरि – ओमराज पांडे

510
0

फिल्म इंडस्ट्री में समय के साथ- साथ फ़िल्ममेकिंग में भी बदलाव हुए हैं। जहाँ बिन सिर, पैर की कहानियों पर बनी फिल्में औंधे मुँह धड़ाम हो रही हैं, वहीं आज गांव, कस्बों से जुड़ी कहानियाँ ही सर्वोपरि हो गयी हैं। जो एक दर्पण की तरह दर्शकों का मार्गदर्शन भी करती हैं। उत्तर प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज से ताल्लुक रखने वाले फ़िल्म लेखक ओमराज पांडे ने बताया कि फ़िल्म ‘बूँद – ए ब्लू डायमंड’ क्लाइमेट चेंज पर आधारित महिला प्रधान फ़िल्म है जिसमें एक्ट्रेस बिदिता बाग ने वैजन्ती के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है। वह ऐसे जगह पर रहती है, जहाँ पानी की बहुत समस्या है। जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण मानव पर निर्भर है, जिसे सहेजकर रखना हम सबका कर्तव्य है। यह फीचर फिल्म जल और प्रकृति के संरक्षण पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के लोकेशंस पर की गई है। फिल्म बूँद में अभिनेत्री बिदिता बाग ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। वह निश्चित रूप से स्क्रीन पर जिस तरह से अपनी भूमिका निभाती हैं, वह वाकई काबिले तारीफ़ है। बुंदेलखंड से ताल्लुक रखने वाले सदाबहार अभिनेता गोविंद नामदेव ने अपनी भूमिका से इस विषय को और जीवंत बना दिया है। फिल्म ‘बूँद – ए ब्लू डायमंड’ के माध्यम से जल की महत्ता और मौजूदा जल संकट की स्थिति से जनमानस को एक सन्देश देने का प्रयास किया गया है।

संतोष साहू

Previous articleआईपीआईए 2022 द्वारा सम्मानित हुए लेखक कासिम हैदर कासिम
Next articleVideo News – सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here