गांधीनगर गुजरात के हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक एवं गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान चेरी टेबल ट्रस्ट गाधीनगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा लिखित “वैश्विक परिप्रेक्ष्य में गांधीजी और अन्य शोध” पुस्तक का विमोचन आदरणीय न्यायाधीश श्री शेखर कुमार यादव उच्च न्यायालय इलाहाबाद, एवं डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित अध्यक्ष हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा किया गयाहिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की ओर से 73 वा अधिवेशन एवं परिसंवाद दिनांक 12 – 13 मार्च 2022 को राजर्षि टण्डन मंडपम प्रयाग राज में आयोजित किया गया था, जिस में डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने हिस्सा लेकर अपना आलेख स्वतंत्रता आंदोलन में साहित्य की भूमिका विषय में प्रदान किया गया थाइस कार्यक्रम में गुजरात के एडवोकेट श्री कांति भाई पटेल, श्रीमती विमलाबहन पटेल, श्रीमती पार्वतीबहन पटेल, कुमारी हिना शाह,श्री भानुभाई त्रिवेदी, श्रीमती आशाबहन त्रिवेदी और श्री नटवर लाल जानी उपस्थित रहे थेडॉ गुलाबचंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर को वैश्विक साहित्य हिंदी पत्रिका के संपादक श्री विजयानंद प्रयाग द्वारा हार्दिक बधाई प्रदान किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर Mo 8849794377