Home Entertainment सिने स्टील, टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन के मेंबर्स के स्कूली बच्चों...

सिने स्टील, टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन के मेंबर्स के स्कूली बच्चों को आशफाक खोपेकर के हाथों नोटबुक वितरण

266
0

मुंबई। दादासाहेब फाल्के फिल्म फाऊंडेशन अवॉर्ड्स के अध्यक्ष और राईटर, डायरेक्टर आशफाक खोपेकर की अध्यक्षता में सिने स्टील, टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन का नोटबुक वितरण समारोह अंधेरी में 20 जुलाई 2024 को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

समारोह में असोसिएशन के एक्टिव मेंबर्स के बच्चों को निःशुल्क नोटबुक वितरण की गयी। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रमाकांत मुंडे, जनरल सेक्रेटरी अतुल राजकुले, खजिनदार सतीश घुसाळे, सह सेक्रेटरी अशोक कनोजिया, फाउंडर कमिटी मेंबर फिरोझ हाश्मी, कमिटी मेंबर्स श्याम साळवेकर, विनायक वेतकर, देवेंद्र सरकार और मेंबर्स किशोर रायभान, रामहरी सोनावणे अपने बच्चों के साथ उपस्थित थे।
उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का समापन सेक्रेटरी अतुल राजकुले के हाथों अशपाक खोपेकर को शाल श्रीफळ दे कर सन्मानित करके किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के ऑफिस स्टाफ महेश नार्वेकर का जन्म दिन‌ भी मनाया गया।

Previous articleबहुत जल्द बिग ब्रांड के ज्वेलरी शूट में भाग लेंगी शिल्पा चौधरी
Next articleNISHITA RATHOD’S – NS Dance Academy Wows with Spectacular 2024 Dance Show

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here