Home Entertainment श्रेष्ठ प्रोडक्शंस द्वारा लॉन्च हुआ हिंदी फिल्म “कजिन ईशा” का फर्स्ट लुक

श्रेष्ठ प्रोडक्शंस द्वारा लॉन्च हुआ हिंदी फिल्म “कजिन ईशा” का फर्स्ट लुक

66
0

रोमांटिक फिल्म “कजिन ईशा” की नवम्बर 2024 में उन्नाव, उत्तरप्रदेश में शुरू होगी शूटिंग

मुम्बई। हाल ही में श्रेष्ठ प्रोडक्शन के बैनर तले हिन्दी रोमांटिक फिल्म “कजिन ईशा” के पोस्टर का फर्स्ट लुक के लॉन्च के साथ निर्माताओं ने शूटिंग की तारीख की घोषणा की है। “कजिन ईशा” नामक इस हिंदी फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के भगवंतनगर गांव में की जाएगी।
श्रेष्ठ प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित होने वाली इस फिल्म का निर्देशन वैभव वर्मा करेंगे, जो विक्रांत राय अभिनीत हिंदी थ्रिलर फिल्म “तत्क्षण” के लिए जाने जाते हैं। “कजिन ईशा” में कई हिट टीवी शो और हिंदी फिल्मों जैसे युवा, भौंरी और तत्क्षण फेम अभिनेता विक्रांत राय के साथ-साथ नई गर्ल्स “फ्रेडी” फिल्म और “गर्ल्स हॉस्टल” सीरीज फेम हर्षिका केवलरमानी और “गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल” फिल्म फेम ओशी साहू प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक अद्भुत प्रेम कहानी है।

Previous articleफिलीपींस में खोज के दौरान सैयद शामीर हुसैन को प्राप्त हुआ वज्र एवं त्रिशूल
Next articleबुध ने बढ़ाया विनेश फोगाट का वजन,राहु गुरु के योग ने किया पदक से दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here