Home Entertainment शरवरी ने शुरू की अल्फा के लिए जबरदस्त तैयारी

शरवरी ने शुरू की अल्फा के लिए जबरदस्त तैयारी

79
0

मुंबई। बॉलीवुड की उभरती स्टार शरवरी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जो कि YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में वे सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ काम कर रही हैं। ‘अल्फा’ की शूटिंग शुरू करने से कुछ दिन पहले, शरवरी ने सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त फिटनेस गोल्स देते हुए फोटो शेयर किया है।

शरवरी ने अपने फैंस और इंटरनेट पर लोगों से आग्रह किया कि वे कभी भी सोमवार का वर्कआउट मिस न करें, और इसके लिए उन्होंने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे बेहद फिट और तंदुरुस्त दिख रही हैं।

शरवरी की पोस्ट यहाँ देखें: https://www.instagram.com/p/C9bo32rt8c9/?igsh=aG41dDVtbTFvbW5i

शरवरी जल्द ही निखिल आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेदा़’ और फिर आदित्य चोपड़ा की ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी। ‘अल्फा’ का निर्देशन YRF के युवा और प्रशंसित निर्देशक शिव रवैल कर रहे हैं, जिन्होंने ‘द रेलवे मेन’ से ख्याति प्राप्त की है।

Previous articleगोदरेज ने लॉन्च किया गुडनाइट लिक्विड वेपोराइजर में भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित मच्छर भगाने वाला मॉलिक्यूल
Next articleश्री शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने डॉ. निकेश जैन माधानी को गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान से किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here