मुंबई। माउंटआबू, राजस्थान में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 30 मई 2025 को 5:30 बजे आनंद सरोवर परिसर में सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में भारतभर से आए शंकराचार्य, महंत, सन्यासी, संत और आध्यात्मिक नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर की आध्यात्मिक गरिमा को बढ़ाया।
उसी अवसर पर गॉडलीवुड स्टूडियो (ब्रह्मकुमारीज, माउंटआबू) के कार्यकारी निदेशक राजयोगी बीके हरिलाल भानुशाली को जगद्गुरु शंकराचार्य श्री त्रिकालभावंत सरस्वती जी महाराज द्वारा एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान ब्रह्माकुमारीज़ के सनातन धर्म के संरक्षण, प्रचार और सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
ज्ञात हो कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के पावन अवसर पर, गॉडलीवुड स्टूडियो ने कुंभ स्थल पर एक भव्य स्टूडियो स्थापित किया। इस स्टूडियो के माध्यम से, कुंभ के दौरान आयोजित सभी सेवा गतिविधियाँ और आध्यात्मिक कार्यक्रम ‘पीस ऑफ माइंड’ टीवी चैनल पर ‘पीस न्यूज’ के माध्यम से प्रसारित किए गए, जिससे देश-विदेश के लाखों भक्तों और सनातन धर्मावलंबियों तक ये संदेश पहुँचे।
गॉडलीवुड स्टूडियो नियमित रूप से सनातन संस्कृति और प्राचीन भारतीय परंपराओं पर आधारित प्रेरणादायक कार्यक्रमों का निर्माण करता है। ये कार्यक्रम ‘पीस ऑफ माइंड’, ‘ओम शांति चैनल’ और भारत के 160 से अधिक स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित होते हैं। इनमें ‘विश्व एक परिवार’, ‘एक मुलाक़ात’, ‘महाकुंभ -2025 के पावन पर्व पर एक मुलाक़ात’ और ‘महाकुंभ के द्वार से’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
इस श्रृंखला में, गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म ‘द लाइट’ को भी महाकुंभ के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ के पवेलियन में प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म को उपस्थित संतों, साधुओं और भक्तों ने इसकी गहरी संदेश, प्रभावशाली कहानी और कलात्मक उत्कृष्टता के लिए सराहा।
गॉडलीवुड स्टूडियो गीतों, कविताओं, भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह स्टूडियो भारतीय संस्कृति की शाश्वत धरोहर को नि:स्वार्थ भाव से जन-जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।
– गायत्री साहू