Home Entertainment मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव जल्द ही बड़े परदे पर आएगी नज़र

मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव जल्द ही बड़े परदे पर आएगी नज़र

196
0

मुंबई। मध्य प्रदेश राज्य की जबलपुर जिले की बेटी मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव अब बॉलीवुड में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। खबर मिली है कि मॉडल एक्ट्रेस दीपिका को माधानी फाइनेंस एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी का साथ मिल गया है। और माधानी एंटरटेनमेंट के नये प्रोजेक्ट, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में लॉन्च करने के लिए दीपिका का चयन किया जा चुका है।

डॉ निकेश जैन माधानी आये दिन नये चेहरों को मौका देते रहते हैं। डॉ निकेश कई इवेंट, कई शो में बतौर मुख्य अतिथि नजर आते रहते हैं और एक के बाद एक कार्यक्रमों में सम्मानित होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ओ मेरे हमदम म्यूजिक एल्बम का निर्माण किया था। वे कई मूवी को फाइनेंस भी कर चुके हैं और अच्छे बैनर की आने वाली कुछ फिल्मों को भी फाइनेंस किया है।
विदित हो कि मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव इसी साल 2024 में मिस दिल्ली एनसीआर की विजेता रही हैं। कई रैम्प वॉक, फैशन शो में दीपिका यादव कामयाबी पा चुकी है। 13 से 16 दिसंबर 2024 को हुए जयपुर एशियन फैशन वीक में भी दीपिका का जलवा दिख चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड में आगामी कई प्रोजेक्ट में दिखेगा मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव की खूबसूरती दर्शकों को लुभाएगी। वह कई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने वाली है।
खबर यह भी मिली है कि आगामी 29 दिसंबर 2024 को होने वाले शो मिस आइकॉन इंडिया में भी दीपिका यादव अपनी अदाओं का जलवा दिखाएगी।

Previous articleहिन्दुओं को संरक्षण देने में नाकाम बांग्लादेश सरकार*
Next articleसलमान खान के बर्थडे पर आएगा तोहफा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here