Home Religion मांस खाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या

मांस खाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या

48
0

Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से गौ मांस खाने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद से तनाव का माहौल है. यह घटना शुक्रवार (30 अगस्त) की है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा में एक दिन पहले गौ रक्षक दल के सदस्यों ने झुग्गियों में गौ मांस को लेकर हंगामा मचाया था. गौ रक्षकों ने झुग्गियों में बनाए मांस को गौ मांस बताते हुए दो प्रवासी युवकों को पुलिस को हवाले किए थे. बाढड़ा कस्बा थाना पुलिस प्रवासी युवकों से जुड़े इस मामले की जांच में जुटी थी.

इस बीच गौ रक्षक दल के सदस्यों ने दो प्रवासी युवकों की डंडों से इतनी पिटाई की कि इनमें से एक युवक की मौत हो गई. दूसरे युवकी की हालत गंभीर बताई गई है. इस घटना को लेकर बाढड़ा कस्बा में पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ था.

पीड़ित पक्ष का कुछ भी बोलने से इनकार 

बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए दो नाबालिगों सहित सात लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है. पुलिस और पीड़ित पक्ष मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. गौ मांस होने के शक में व्यक्ति की हत्या मामले में एसपी पूजा वशिष्ठ ने मौके का निरीक्षण किया. एसपी ने सुरक्षा सहित दूसरे मामलों को लेकर पीड़ितों से की पूछताछ की. एसपी ने बताया कि थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित के पास से बरामद हुआ था पका मांस

इस मामले में बीते 27 अगस्त 2024 को झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों के पास पका मांस मिला था. गौ रक्षकों ने इसे गौ मांस करार दिया. उसके बाद वहां काफी हंगामा मचा. इस मामले की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. झुग्गी में रहने वाले लोगों को पुलिस थाने ले गई.

इस बीच गौ मांस खाने के शक में कूड़ा बीनने वाले युवक की तथाकथित गौ रक्षकों ने हत्या कर दी, जिसका शव गांव भांडवा के पास मिला. फिलहाल, झुग्गियों के समीप पुलिस बल को शांति ​बनाए रखने के मकसद से तैनात कर दिए गए हैं.

Previous articleहिन्दी फिल्मों की महान गायिकाएं
Next articleनेहरू सेंटर, वर्ली में 5 सितंबर तक मुंबई साड़ी फेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचीं आईएएस डॉ. एम. बीना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here