मुंबई। बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड्स समारोह में फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक और बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन कैलाश मासूम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा साहब का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय है।
ऐसे महान अभिनेता को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री या पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए।
प्रेम चोपड़ा के अलावा अंधेरी मुंबई की विधायिका भारती लवेकर, भारतीय क्रिकेट के अंपायर अनिल चौधरी सहित कई अन्य हस्तियों को भी भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया।