Home Religion पुलिस की सख्ती के बावजूद गौ तस्करों के हौसले बुलंद, गौ रक्षकों...

पुलिस की सख्ती के बावजूद गौ तस्करों के हौसले बुलंद, गौ रक्षकों ने 16 गायों को मुक्त कराया

46
0

गौ तस्करी और गौकशी जैसे मामलों पर लगातार अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और गौ सेवक लगातार काम कर रहे हैं। आज तड़के गौ सेवकों को सूचना मिली कि किसी ट्रक में गौ तस्करी को अंजाम दिया जाने वाला है। सूचना पर गौ सेवकों ने तस्करी करने वाले ट्रक का पीछा करना शुरू किया और साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पर भी सूचना दी ताकि पुलिस की सहायता भी मिल सके। अलवर जिले के अकबरपुर पुलिस थाने के ASI प्रकाश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नारायणपुर की तरफ से एक ट्रक में गायें भरकर अलवर शहर की तरफ लाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने नटनी का बारा पर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स पर तत्काल प्रभाव से पुलिस जाब्ता बढ़ाया  लेकिन गौ तस्कर बैरिकेड्स तोड़कर अलवर शहर की तरफ बढ़ने लगे। इसी बीच गौ सेवक लगातार तस्करों के पीछा कर रहे थे। इस दौरान ट्रक में सवार तस्करों ने गौ सेवको पर तीन राउंड फायरिंग की और ढाई पेढ़ी के समीप ट्रक छोड़कर फरार हो गए। गौ सेवकों ने पुलिस की सहायता से ट्रक के अंदर फंसी गायों को बाहर निकालने का काम किया। ट्रक में कुल 16 गायें थीं, जिनमें से तीन गायें मृत मिलीं। जिंदा गायों को अलवर के कांजी हाउस गौशाला में छोड़ा गया, वहीं मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद गायों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Previous articleवित्तीय अनियमितताओं पर एमबीए के छात्रों को राजीव सिंह से मिला ज्ञान
Next articleदीपेंद्र कुमार शर्मा की ‘दिल में उतरने लगे हो’ म्यूजिक वीडियो में विशाल पांडेय और सोना मेधी का रोमांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here