Home Entertainment जूनियर एनटीआर को वॉर 2 में इंसानी मशीन की तरह दिखाना था...

जूनियर एनटीआर को वॉर 2 में इंसानी मशीन की तरह दिखाना था – अनाइता श्रॉफ अदजानिया

46
0

 

वॉर 2 के टीज़र में जूनियर एनटीआर की जबरदस्त मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा है। उनके स्टाइल और लुक की पूरे देश में तारीफ हो रही है। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि दर्शकों और जूनियर एनटीआर के फैंस द्वारा मिले प्यार से वे बेहद खुश हैं।

देश की मशहूर स्टाइलिस्ट अनाइता ने बताया कि वॉर 2 में उन्होंने जूनियर एनटीआर की माचो पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए खास स्टाइलिंग की। उन्होंने कहा, “एनटीआर के साथ पहली बार काम करना एक बेहतरीन अनुभव था। जब वो कमरे में आते हैं, तो जैसे माहौल में ऊर्जा दौड़ जाती है। ये कोई दिखावा नहीं है, ये उनके अंदर की ताकत है। उनके चेहरे की मुस्कान, गर्मजोशी और किरदार में गहराई साफ नजर आती है।”

अनाइता ने आगे कहा, “मैं उनके लुक को रियल रखना चाहती थी, लेकिन साथ ही उनकी ताकत और मर्दानगी भी दिखानी थी। एनटीआर की मौजूदगी में एक रॉनेस है, जैसे कोई इंसानी मशीन हो जो मकसद के साथ काम कर रही हो। इसी सोच के साथ उनका लुक तैयार किया गया — लेदर की जैकेट, रफ लुक और स्ट्रॉन्ग सिल्हूट्स।”

उन्होंने कहा, “उनके स्टाइल में कोई दिखावा नहीं है, सब कुछ सीधा और असरदार है। यह एक ऐसे आदमी की छवि है जो सिर्फ काम पर फोकस करता है।”

वॉर 2 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर , जिन्हें ‘मैन ऑफ द मासेस’ कहा जाता है, ऋतिक रोशन के सामने नज़र आएंगे। कियारा आडवाणी फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। वॉर 2 , 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

Previous articleनारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क शिविर में 419 दिव्यांगों को पहनाया गया नारायण कृत्रिम अंग
Next articleमत्स्यपालन और जलीय कृषि के भविष्य के लिए महाराष्ट्र से शुरुआत करें – मंत्री नीतेश राणे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here