Home General सुनील राणे और वर्षा राणे ने रंगमंच के छात्रों को किया प्रेरित

सुनील राणे और वर्षा राणे ने रंगमंच के छात्रों को किया प्रेरित

139
0

 

मुंबई। महानगर के प्रतिष्ठित ‘अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस’ के अंतर्गत ‘अथर्व स्कूल ऑफ ड्रामा एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स’ के अंतर्गत ऑल प्ले प्रोडक्शंस के युवाओं द्वारा प्रसिद्ध नाटक “क्षितिजाच्या पलीकडे” का शानदार मंचन किया गया। यह नाटक हाल ही में श्री शिवाजी मंदिर, दादर (पश्चिम), मुंबई में प्रस्तुत किया गया, जो मराठी रंगमंच की दुनिया में एक ऐतिहासिक स्थल है।

इस अवसर पर अथर्व ग्रुप के संस्थापक सुनील राणे और उनकी पत्नी वर्षा राणे उपस्थित रहे और रंगमंच के युवा छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

Previous articleशाहीन परवीन मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया अवॉर्ड और क्राउन से हुई सम्मानित
Next articleगुनेबो इंडिया ने प्रस्तुत किया ऑल इंडिया अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग समिट 2025 में हाई सिक्योरिटी सेफ स्टोरेज सॉल्यूशंस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here