शहर के युवा शायर अरमान जोधपुरी को यूथ हॉस्टल रातानाडा जोधपुर में संस्कार भारती की तरफ़ से आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान के संघ प्रचारक निम्बाराम जी और सुविख्यात लोक गायक पद्म श्री अनवर खान साहब और सुप्रसिद्ध वीणा वादक श्री महेशाराम जी के हाथों ” मारवाड़ कला साधक सम्मान” से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि यह सम्मान उन प्रतिभाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपनी कला और रचनाओं के माध्यम से समाज को प्रेरणा दी है। अरमान जोधपुरी की रचनाएँ देश-विदेश की प्रतिष्टित वैबसाइट, पत्रिकाओं और उर्दू पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है वे देश के कई हिस्सों में मंचों पर शायरी की प्रस्तुति दे चुके है और नई पीढ़ी के अग्रणी शायरों में गिने जाते है। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, प्रान्त प्रचार पंकज कुमार, वरिष्ठ साहित्य कार हरिदास व्यास, कवि आकाश नौरंगी, कवि श्रवणदान शून्य, पूनमचंद सुथार, योगाचार्य श्याम भाटी, रवि चौधरी,जितेंद्र जालोरी और भरत कुराना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे .
Previous articleगऊ माता से मिलते हैं शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here