लखनऊ. यूपी पुलिस ने गौ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए वाराणसी और सोनभद्र में अलग-अलग कार्रवाई की. थाना फूलपुर क्षेत्र (वाराणसी) और खलियारी–दरमा मार्ग (सोनभद्र) पर चेकिंग के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने हिम्मत और तत्परता से जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कई तस्कर घायल और गिरफ्तार हुए, जबकि उनके कब्जे से अवैध हथियार और गोवंश बरामद हुए.
वाराणसी के सिन्धुरिया रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में अभिषेक यादव उर्फ गोलू, जो कई गौ तस्करी मामलों में वांछित था, घायल हो गया. पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, वहीं मौके से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. (रवि पांडेय)








