अंधेरी (मुंबई ) फुटबाल अकादमी के जूनियर फुटबाल खिलाड़ियों का चयन फ्रांस में वी-फुट इंटरनेशनल कप के लिए हुआ है । राजभवन मीडिया समन्वयक के अनुसार यह मैच फ्रांस के मार्सिल सिटी में खेला जायेगा इस टूर्नामेंट में अकादमी के 10 बच्चे भाग लेंगे जिनकी उम्र वर्तमान में 11 वर्ष से कम है ।
अकादमी के संस्थापक व मुख्य कोच मॉलेय सेनगुप्ता के अनुसार यह अकादमी गत 17 वर्षों से लगातार प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर प्रोत्साहित करती रही है। 3 शाखाओं व 300 जूनियर खिलाड़ियों वाला यह अकादमी ISO पंजीकृत है । सेनगुप्ता ने कहा कि – यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है जिसके लिए राज्य के प्रथम नागरिक राजपाल भगत सिंह कोश्यारी का आशीर्वाद सौभाग्य की बात है।










