, कार्यवाही नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन, वर्ष भर में सैकड़ों गौवंश की करंट लगने से हो चुकी है मौत
मुरैना:- थाना कोतवाली क्षेत्र के दत्तपुरा और पीपल वाली माता मंदिर चौराहे पर गौवंश की करंट से चिपककर मौत हो गई। सूचना मिलते ही गौसेवक महेश राठौर व अभिषेक गौड़ मौके पर पहुंचे और दत्तपुरा से गौवंश को उठवाकर नगर निगम भेजा फिर गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पीपल वाली माता के पास पहुंचे और गौवंश को बुलडोजर मशीन से उठवाकर बिजली घर लेकर पहुंचे जहां बिजली विभाग का घेराव किया और नारेबाजी की जिसके बाद बिजली विभाग के उपमहाप्रबंध यशपाल सचदेवा आए और गौसेवकों से बात की लेकिन बात नहीं बनी फिर महाप्रबंधक राकेश मौर्य से गौसेवकों की बातचीत हुई जिन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मरों को जालियों से सुरक्षित करेंगे।
गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह ने कहा कि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा व पहले भी कई बार कई जगह सैकड़ों गौवंश की करंट से चिपककर मौत हो चुकी है लेकिन प्रशाशन गहरी नींद में सोया हुआ है नगर निगम की भी बड़ी लापरवाही है क्योंकि जहां ट्रांसफार्मर रखे है वहीं कचरे के डंपिंग स्टॉप बनाए है जिससे गौवंश कचरा खाते हैं और करंट से चिपककर मर जाते है। घेराव करने वालो में गौ रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री रुद्रप्रताप सिंह,पवन गुर्जर,महेश राठौर,अक्षय गौड़,गौतम,संजय बजरंगी,आलोक आदि मौजूद रहे








