Home Entertainment पर्दे पर दिखने वाली दुनिया और पर्दे के पीछे की सच्चाई बिल्कुल...

पर्दे पर दिखने वाली दुनिया और पर्दे के पीछे की सच्चाई बिल्कुल अलग होती है : पूजा मिश्रा 

65
0

 

मुंबई। अभिनय की दुनिया में निरंतर आगे बढ़ रहीं अभिनेत्री पूजा मिश्रा इन दिनों अपने फिल्मी करियर को लेकर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रही हैं। पूजा मिश्रा की जल्द ही दो हिंदी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, वहीं उनकी एक फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है और एक अन्य फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। पूजा मानती हैं कि यह समय उनके लिए सीखने और खुद को साबित करने का है, इसलिए वह हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

खास बात यह है कि पूजा मिश्रा एक अपकमिंग फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने जा रही हैं। इस दमदार किरदार को लेकर उनमें खास जोश देखने को मिल रहा है। अब तक उन्होंने ज़्यादातर सकारात्मक, सशक्त और प्रेरणादायी रोल किए हैं, जो समाज को अच्छा संदेश देते हैं। उनका मानना है कि ऐसे किरदार दर्शकों के दिलों तक सीधे पहुँचते हैं और कलाकार की जिम्मेदारी भी निभाते हैं।

पूजा मिश्रा ने फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापन और प्रिंट शूट्स में भी काम किया है। उन्होंने प्रसिद्ध बिंदी ब्रांड ‘सुरुचि’ का प्रचार किया, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी। इसके अलावा दिल्ली के फैशन शो में उन्होंने मिसेज़ इंडिया और मिस इंडिया का ताज जीतकर यह साबित कर दिया कि उनकी प्रतिभा अभिनय तक ही सीमित नहीं है।

भाषाओं की विविधता में भी पूजा मिश्रा का कोई मुकाबला नहीं। उन्होंने हिंदी, राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी जैसी कई भाषाओं के म्यूज़िक वीडियो सॉन्ग्स में अभिनय किया है। साथ ही उन्होंने मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ एक एंकरिंग शो भी किया, जिसमें उनकी सहजता और आत्मविश्वास को खूब सराहा गया।

अगर उनकी सुंदरता की बात करें, तो पूजा मिश्रा की खूबसूरती सिर्फ़ चेहरे तक सीमित नहीं है। उनकी सादगी, सौम्य मुस्कान, प्रभावशाली आँखें और आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व उन्हें खास बनाता है। कैमरे के सामने उनकी मौजूदगी स्वाभाविक और आकर्षक लगती है, जो हर किरदार में जान डाल देती है। उनकी सुंदरता में एक अलग-सी गरिमा और सहजता है, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहती है।

पूजा मिश्रा के पसंदीदा कलाकारों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ शामिल हैं। वहीं वे करण जौहर, अनीस बज़्मी, संजय लीला भंसाली और ज़फर अली जैसे नामचीन निर्देशकों की फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती हैं। अभिनय के प्रति उनका सम्मान इस बात से भी झलकता है कि वह दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी के सीता-गीता और बसंती जैसे बबली और सशक्त किरदारों को रीक्रिएट करना चाहती हैं।

अपने फिल्मी सफर के बारे में पूजा मिश्रा बताती हैं कि लॉकडाउन के समय उनकी मुँहबोली बहन के बेटे ने उनके प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को देखकर उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी। पूजा ने इस सलाह को गंभीरता से लिया, पहले मॉडलिंग की, फिर अभिनय की ट्रेनिंग ली और इसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि आज उन्हें लगातार काम के अवसर मिल रहे हैं।

पूजा मिश्रा एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी कलाकार हैं। वह स्वाभिमानी, बबली, बेबाक और खुशमिज़ाज स्वभाव की इंसान हैं। उनका कहना है कि अगर कोई अभिनय की दुनिया में आना चाहता है, तो उसे पहले खुद को लगनशील, धैर्यवान, मेहनती और सीखने की ललक वाला बनाना चाहिए।
वह साफ़ शब्दों में कहती हैं, “पर्दे पर दिखने वाली दुनिया और पर्दे के पीछे की सच्चाई बिल्कुल अलग होती है। अगर आपने इस इंडस्ट्री में कदम रख लिया है, तो हार मत मानिए, लगातार कोशिश करते रहिए।”

पूजा मिश्रा का यह आत्मविश्वास, उनकी सकारात्मक सोच और उनकी मेहनत उन्हें आज की उभरती अभिनेत्रियों में एक प्रेरणादायी और भरोसेमंद नाम बनाता है। आने वाले समय में दर्शकों को उनसे और भी दमदार किरदारों की उम्मीद है।

Previous articleनकारात्मक और अपराध कंटेंट की भरमार के खिलाफ गो स्पिरिचुअल का डिजिटल अभियान लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here