Home Business News ‘अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट’ ने महाराष्ट्र के उद्यमियों में किया नई ऊर्जा, नया...

‘अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट’ ने महाराष्ट्र के उद्यमियों में किया नई ऊर्जा, नया विज़न और नई दिशा निर्माण

101
0

 

लोनावला। मुंबई के समीप लोनावला में हाल ही में आयोजित चार दिवसीय भव्य कार्यशाला ‘अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट’ ने महाराष्ट्र के उद्यमियों में नई ऊर्जा, नया विज़न और नई दिशा निर्माण किया।

इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम का नेतृत्व बिज़नेस कोच व अध्यात्मिक मार्गदर्शक देविदास श्रावण नाइकरे ने किया। उनका संदेश था कि बिज़नेस का असली उद्देश्य सिर्फ प्रॉफिट नहीं, बल्कि समाज को आगे ले जाना है।

वर्कशॉप में उद्यमियों को विभिन्न विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें बिज़नेस चक्र मॉडल, माइंडसेट री-प्रोग्रामिंग व मेडिटेशन, टीम नेतृत्व एवं परफॉर्मन्स स्ट्रक्चर, ब्रांडिंग, ऑटोमेशन और बिज़नेस सिस्टम्स, रेवेन्यू ग्रोथ फ्रेमवर्क, स्पिरिचुअल लीडरशिप और स्थिरता, जैसे भिन्न भिन्न एवं अर्थपूर्ण विषयों का समावेश रहा।

कार्यक्रम के समापन समारोह में महाराष्ट्र के चयनित टॉप उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और उद्यमियों का हौसला बुलंद करने करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अली खान और शाहबाज खान को श्रवण देवीदास नाईकरे ने विशेष रूप से लोनावाला आमंत्रित किया।

अभिनेता अली खान ने कहा कि यह अवॉर्ड आपकी सफलता का नहीं, बल्कि आपके इरादों और सेवा-भाव का सम्मान है।

शाहबाज खान ने कहा कि उद्यमी सिर्फ अपने परिवार का नहीं, बल्कि समाज का भविष्य बनाते हैं।

पूरे कार्यक्रम का सार एक ही था —“सच्चा नेतृत्व वह है जो दूसरों के रास्ते रोशन करे।

Previous articleहोम्योपैथी के फार्माकोपिया आयोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Next articleगौ-सेवा से सुधरेंगे कैदी तिहाड़ जेल में गौशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here