सांबा (अजय) : कश्मीर में हुए गौ हत्या कर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला उग्र होता जा रहा है। आज साम्बा, जम्मू, व कठुआ गौ रक्षक सेवा दल के सदस्यों ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा में जमकर रोष प्रकट किया है। उन्होंने चेतावनी देत हुए कहा कि गौ हत्या करने वालों पर अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो जम्मू संभाग के हालात खराब हो जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने गौ रक्षक दल ने राजमार्ग पर जमकर हंगामा मचाया और इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा पुलवामा में 2 लोगों ने गौ हत्या करके उसके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।