Home Entertainment सुरेश वाडकर गायेंगे लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट के सुर संगम कॉन्सर्ट में...

सुरेश वाडकर गायेंगे लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट के सुर संगम कॉन्सर्ट में राजकपूर के फिल्मों के गीत

16
0

 

मुंबई। लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा ‘सुर संगम’ संगीतमय कॉन्सर्ट का आयोजन 19 सितंबर की शाम 7 बजे जमशेद भाभा थियेटर एनसीपीए मुंबई में किया जाएगा। जहां सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर, संजीवनी भेलांडे, चिराग पांचाल और मुख्तार शाह अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कॉन्सर्ट में फिल्मकार राजकपूर की फिल्मों के चुनिंदा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
आजीवासन जुहू में ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गायक सुरेश वाडकर, गायिका संजीवनी भेलांडे, ट्रस्ट की फाउंडर विली डॉक्टर, मैनेजिंग ट्रस्टी अशदीन डॉक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर रमेश दशवानी उपस्थित रहे। उसी अवसर पर सुरेश वाडकर ने कहा कि संस्था चलाना बड़ी जिम्मेदारी है और इसके लिए फंड व सक्षम लोगों का जुड़ाव बेहद जरूरी है। लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट ग्रामीण बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए लगातार काम कर रहा है इसीलिए इससे जुड़कर मुझे प्रसन्नता हो रही है। शिक्षा समाज में सम्मान और प्रगति का सबसे बड़ा साधन है। मैं संगीत शिक्षण संस्थान चलाता हूं ताकि लोग अपने जीवन में सम्मान प्राप्त करें। संजीवनी भेलांडे ने राजकपूर के चुनिंदा गीतों की सूची तैयार की है, जिसकी रिहर्सल शुरू हो चुकी है।
इस संगीत कार्यक्रम से प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग ग्रामीण बच्चों के शिक्षा और विकास के लिए किया जाएगा।

Previous articleहीना सोनी के अभिनय को परिवार से मिलता है पूरा समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here