Bihar News: शंकराचार्य जी ने मिर्जापुर गौशाला की वर्तमान हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि शहर के बीचोंबीच स्थित इस गौशाला में पर्याप्त जगह होने के बावजूद सेवा की स्थिति दयनीय है।

गौ मतदाता संकल्प यात्रा के तहत ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज आज दरभंगा के मिर्जापुर स्थित गौशाला पहुंचे। उन्होंने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से गायों की देखभाल एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

पत्रकारों से बातचीत में शंकराचार्य जी ने कहा कि देश में आज भी गौ हत्या हो रही है, जिसे रोकने में सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि जिन्हें हम वोट देकर सत्ता में भेजते हैं, वे भी गौ हत्या रोकने में सक्षम नहीं हैं, बल्कि गौमांस को विदेश भेजने की अनुमति दे रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम उन नेताओं को वोट देना बंद करें जो गौ हत्या रोकने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं। हमारे सनातन धर्म में गौ हत्या को अत्यंत बड़ा पाप माना गया है। हम केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट देंगे जो गौ हत्या रोकने का संकल्प लें।
शंकराचार्य जी ने मिर्जापुर गौशाला की वर्तमान हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि शहर के बीचोंबीच स्थित इस गौशाला में पर्याप्त जगह होने के बावजूद सेवा की स्थिति दयनीय है। उन्होंने कहा कि यदि उचित व्यवस्था की जाए तो लगभग एक हजार गायों की बेहतर सेवा संभव है। शंकराचार्य जी ने गौशाला के विकास और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि गौ माता के आशीर्वाद से ही दरभंगा खुशहाल बन सकता है।
Previous articleवाराणसी में गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
Next articleरामचरित मानस में स्थापत्य एवं वास्तु शास्त्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here