शेखपुरा. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया है. शुक्रवार को शेखपुरा पहुंचने पर उन्होंने कहा कि बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर वैसे प्रत्याशियों को समर्थन देंगे जो गौ हत्या बंद करने की बात अपने घोषणा पत्र में शामिल करता हो.उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की आजादी के 78 वर्षों बाद भी कोई राजनीतिक दल इस मुद्दे पर काम नहीं कर रहा है. केंद्र में कई दलों की सरकारें रही लेकिन किसी ने इस पर काम नहीं किया. इसे देखते हुए वह गौ मतदाता संकल्प यात्रा पर निकले हैं और बिहार के सभी जिलों में जाकर सनातन धर्म में गौ-रक्षा का संकल्प मतदाताओं को दिला रहे हैं.

जिससे कि विधानसभा चुनाव में गौ भक्त निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर सकें. गौ माता की रक्षा कर सनातन धर्म की रक्षा का संदेश दिया. एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और समाज की आधारशिला है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में उन्हीं उम्मीदवारों को वोट दें जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों. शंकराचार्य ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से आग्रह किया था कि वे संसद में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के पक्ष में अपना मत रखें, लेकिन किसी भी दल ने इस विषय पर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया. इसी कारण अब उन्हें स्वयं गौ भक्त उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लेना पड़ा है. उन्होंने बताया कि बिहार की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे और नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गौ भक्त मौजूद रहे.

Previous articleरामचरित मानस में स्थापत्य एवं वास्तु शास्त्र
Next articleशरणार्थी और घुसपैठियों में बहुत अंतर है – गृह मंत्री श्री अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here