Home Entertainment समीक्षा गोस्वामी अब साउथ के दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेकरार

समीक्षा गोस्वामी अब साउथ के दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेकरार

20
0

 

राजस्थान के कोटा की रहने वाली उभरती अभिनेत्री समीक्षा गोस्वामी ने हिंदी और भोजपुरी म्यूजिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब साउथ फिल्मों की ओर कदम बढ़ा दिया है। कई सालों से मायानगरी मुंबई में रह रहीं समीक्षा अब तक पाँच से अधिक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनके चर्चित गानों में “एक हसीना थी एक दीवाना था”, “एग्रीमेंट” और “राजनीति” जैसे सांग्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं और दर्शकों द्वारा सराहे गए हैं।

जल्द ही भोजपुरी स्टार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ उनका नया वीडियो सांग रिलीज होने जा रहा है। इसके अलावा समीक्षा की पहली साउथ फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है और वह अब फिल्मों में अपने अलग अंदाज से पहचान बनाने को तैयार हैं।

खास बात यह है कि समीक्षा केवल सुंदरता ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। बेहद चुलबुली और हँसमुख स्वभाव वाली समीक्षा बतौर अभिनेत्री हर तरह के रोल निभाना चाहती हैं। उन्हें एकता कपूर के सुपरहिट शो “नागिन” का किरदार बेहद पसंद आया था और वह चाहती हैं कि भविष्य में फिल्मों में ऐसा रोल निभाने का मौका मिले। साथ ही गृहणी, अमीर महिला और ग्रे शेड्स वाले रोल्स करने में भी उन्हें खास दिलचस्पी है।

समीक्षा का कहना है कि कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अगर मेहनत और लगन से काम करें तो अच्छे लोगों का साथ हमेशा मिलता है और मंज़िल भी मिलती है।”

भोजपुरी से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक का सफर तय करने जा रहीं समीक्षा गोस्वामी आने वाले समय में दर्शकों को अपने अभिनय से नए रंग और नई कहानियाँ दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Previous articleएक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज़ लिमिटेड ने की नवरात्रि बैश की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here