मुरैना – बंधा गांव में जोधा बाबा मन्दिर पर आज गौसेवकों के द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से जोधा बाबा मन्दिर के महंत मुखिया बाबा भारती व बाबा कृष्णा भारती उपस्थित रहे बैठक का आयोजन गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के निमित्त किया गया जिसमें आगामी कार्यक्रम व आंदोलन की रूप रेखा बनाई गई बैठक में जिले व ग्राम पंचायतों में गौ ध्वज की स्थापना, चम्बल गौ अभ्यारण, गौमाता को राज्य में राज्यमाता का दर्जा दिलाने आदि कार्यक्रम पर चर्चा हुई
बैठक में परम्अराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी व गोपालमणि महाराज जी के निर्देशानुसार जोधा बाबा मन्दिर के महंत मुखिया बाबा व बाबा कृष्णा भारती के आशीर्वाद से गौ सांसद रुद्रप्रताप सिंह रणबंका के द्वारा सुमावली विधानसभा से सचिन गुर्जर को गौ विधायक नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गोष्ठी में गौ रक्षा दल के चम्बल संभाग अध्यक्ष सौरभ कुशवाह,जिला अध्यक्ष राहुल राठौर, नवीन पंडित, अरुण कंसाना, रवि अटल, मातादीन, राहुल सिंह, जशवंत सिंह, हरेंद्र सिंह गुर्जर, अमरेश गुर्जर, राजकिशोर राठौर, अशोक कुमार, पान सिंह, पटेल राठौर, आकाश रजक, अंकित राठौर आदि गौसेवक उपस्थित रहे।

 

Previous articleएनपीसीआई ने लॉन्च किया ‘रूपए  ऑन -द -गो ‘ कैंपेन
Next articleगौ-शालाओं को स्वावलम्बी बनाने का नवाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here