अगर आप एक पशुपालक हैं. गाय पालने की सोच रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक गजब की योजना प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना लाई गई है. इस योजना के तहत जो किसान गाय पाले हुए हैं. फिर गाय पालने की सोच रहे हैं. उनको सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन जल्द ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे.ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन से किसान अथवा पशुपालक पात्र हैं. इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे आइए डिटेल में जानते हैं.

इन प्रजाति की गायों पर मिलेगा लाभ 
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी ने  कहा कि प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलेगा जो डेयरी चलाते हैं. उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देसी गायों को पालें हैं. इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा 10 से 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इससे सुल्तानपुर जिले के पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
क्या होनी चाहिए पात्रता 
नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही प्रगतिशील पशुपालक योजना में वे लोग पात्र हैं जिनके पास अच्छे उत्पादकता वाली देसी गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वे लोग जिनके पास देसी गायें हैं. 24 घंटे में 10 से 14 लीटर दूध देती हैं. उनको इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी.
Previous articleगऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगाँठ एवं सर्वोत्तम सम्मान समारोह भव्यता से संपन्न
Next articleगौ माता को कसाइयों को दे देते थे, उनका श्राप लगा है…सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here