Home Entertainment शाहिद कपूर और पवन सिंह को आदर्श मानती है पूजा singh

शाहिद कपूर और पवन सिंह को आदर्श मानती है पूजा singh

21
0

 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं अभिनेत्री पूजा सिंह। उनकी आने वाली फिल्म “मांग भरो सजना” जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। प्रदीप के. शर्मा द्वारा निर्मित और राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक शानदार प्रेम त्रिकोण पर आधारित फैमिली ड्रामा है। इसमें पूजा सिंह का किरदार बेहद उम्दा बताया जा रहा है।

पूजा की भोजपुरी इंडस्ट्री में शुरुआत फिल्म “जान” से हुई थी, जिसमें उन्होंने दोस्त का किरदार निभाया था। इसके बाद वह लगातार चार-पांच भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बीस से अधिक म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं। हिंदी शॉर्ट फिल्म “बाबुल की घर की विदाई” में उनके भावनात्मक अभिनय को भी खूब सराहा गया। साथ ही पूजा ने कई ब्रांड्स के लिए प्रिंट शूट किए हैं, जिनमें साड़ी, ज्वेलरी और एथनिक वियर शामिल हैं।

दिल्ली से मुंबई तक का उनका सफर संघर्ष और जुनून से भरा रहा। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में जॉब की, आर्थिक रूप से मजबूत हुईं और फिर अपने सपनों को पूरा करने मायानगरी पहुंचीं। पहले ही प्रोजेक्ट में पूजा ने अपनी अदाकारी से सबका ध्यान खींच लिया।

आज पूजा सिंह न केवल फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में काम कर रही हैं बल्कि अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल को निखारने के लिए क्लासिकल और बॉलीवुड डांस की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं। उनका मानना है कि कैमरे के सामने नर्वसनेस से जूझने के बाद भी कभी हार नहीं मानना चाहिए।

पूजा की ख्वाहिश है कि वह भविष्य में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन रोल्स में भी अपना टैलेंट दिखाए। पवन सिंह और शाहिद कपूर को वह अपना आदर्श मानती है। उनका कहना है कि मुंबई कभी किसी को खाली हाथ नहीं जाने देती, बस आपको धैर्य, लगन और जुनून से आगे बढ़ना होगा।

पूजा सिंह की कहानी इस बात का सबूत है कि सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और विश्वास सबसे बड़ी कुंजी है।

Previous articleसुरेश वाडकर गायेंगे लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट के सुर संगम कॉन्सर्ट में राजकपूर के फिल्मों के गीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here