Home Gau Samachar गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले एक यूट्यूबर को पुलिस ने...

गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले एक यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

10
0
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले गौ रक्षा संगठन के लोग उसके घर पर पहुंचे और कथित तौर पर उसकी पिटाई की। पिटाई के बाद उसने ऑन कैमरा आकर अपनी इस हरकत के लिए मांफी मांगी। आरोपी के दोनों वीडियो (गाय को मोमोज खिलाने वाला और माफी मांगने वाला) वायरल हो रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन और

गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले आरोपी की पहचान 28 वर्षीय ऋतिक चांदना के रूप में हुई है। ऋतिक का डोपरमैन के नाम से एक यूट्यूब चैनल है। गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी के रहने वाले ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एक टास्क को कंप्लीट करने के चक्कर में चिकन मोमोज खा रहा था, लेकिन उससे पूरे मोमोज खाए नहीं गए जिसके बाद उसने बचे हुए मोमोज एक गाय को खिला दिए। उसने अपने इस टास्क का लाइव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया था। वह वीडियो वायरल हो गया और जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई।

Previous articleमहाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नागपुर में गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र का दौरा किया
Next articleसत्‍संकल्‍पों की प्रतिपूर्ति में संलग्न डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व में विकसित होता मध्‍यप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here