Home Entertainment Panchkriti : फ़िल्म ‘पंच कृति – फ़ाइव एलिमेंट्स’ का सुमधुर रोमांटिक गाना...

Panchkriti : फ़िल्म ‘पंच कृति – फ़ाइव एलिमेंट्स’ का सुमधुर रोमांटिक गाना ‘मन बावरा’ हुआ रिलीज़

841
0

फ़िल्म ‘पंच कृति – फ़ाइव एलिमेंट्स’ में प्रेम की सुंदर भावना से परिपूर्ण गीत ‘मन बावरा’ को रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें सागर वाही और सारिका भरोलिया की जोड़ी नज़र आएगी. यह गीत अब UBON म्यूज़िक चैनल पर पर उपलब्ध है. यह गाना मन में छिपी प्रेम की सच्ची भावानाओं को उभारते हुए लोगों के दिलों को छू जाएगा.

‘मन बावरा’ की धुन इस क़दर आकर्षक है कि यह गाना आपके दिलों में जोश भर देगा और आप इसे लूप पर सुनने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस गाने में ग्रामीण भारत के परंपराओं की मिठास है जिसे चखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हुए बग़ैर नहीं रह पाएंगे. इस गाने की शूटिंग मध्य प्रदेश के ख़ूबसूरत पहाड़ी इलाके बुंदेलखंड के शहर चंदेरी में की गई है. ‘मन बावरा’ को राजेश सोनी ने संगीतबद्ध किया है और उन्होंने ही इस गाने के अर्थपूर्ण बोल भी लिखे हैं. राजेश सोनी ने इस फ़िल्म में एक और गाना संगीतबद्ध किया है जो बुंदेलखंड के लोकगीत से प्रेरित है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.

‘मन बावरा’ गीत को जाने-माने गायक मनीष शर्मा ने अपनी दिलकश आवाज़ में गाया है. इस गाने में सारिका भरोलिया और उनके प्रेमी का किरदार निभा रहे सागर वाही एक-दूसरे के प्रति अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हुए देखे जा सकते हैं जो आध्यात्मिक रूप से अपने प्रेम प्रति एक-दूसरे से जुड़ाव भी महसूस करते हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में परंपरागत तौर पर लोग प्रेम की भावना को ईश्वर से जोड़ते हैं और प्रेमी अपने रिश्तों की सलामती के लिए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इसकी झलक भी इस गाने में देखने को मिलेगी.

‘मन बावरा’ को सुमधुर आवाज़ में गाने वाले मनीष शर्मा कहते हैं, ‘मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि श्रोताओं को ‘मन बावरा’ बेहद पसंद आएगा. मुझे इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान काफ़ी मज़ा आया. यह गाना ऐसा दिलकश गाना है जिसे ड्राइविंग के दौरान मुस्कुराते हुए बार-बार सुना जा सकता है. यह गाना आपकी प्रेम से परिपूर्ण भावनाओं को अपने चहेते शख़्स के प्रति प्यार का इज़हार करने के लिए प्रेरित करता है‌. गाने के बोल ऐसे हैं जो स्वयं ही सबकुछ आसानी से अभिवक्त कर देते हैं.”

‘पंच कृति – फ़ाइव एलिमेंट्स’ में बृजेंद्र काला, पूरवा पराग, उमेश बाजपेयी, सागर वाही, सारिका भरोलिया, कुरांगी नागराज, हरवीर और रूहाना खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फ़िल्म का निर्देशन संजय भार्गव ने किया है तो वहीं फ़िल्म का निर्माण हरिप्रिया भार्गव और संजय भार्गव ने साझा रूप से UBON विज़न प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है.

यह फ़िल्म 4 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी, एक ऐसा समय जब देशभर में बारिश का सुहावना मौसम होता है. फ़िल्म के निर्देशक, निर्माताओं और प्रमोटरों को पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म ना सिर्फ़ स्थानीय स्तर पर लोगों को पसंद आएगी, बल्कि देशभर के लोग इसे ख़ूब पसंद करेंगे.

Previous articleBhartiyans : गलवान घाटी हमले पर आधारित देशभक्ति फिल्म भारतीयन्स देख देशवासी होंगे जागरूक
Next articleबिज़नेसमैन निकेश ताराचंद जैन माधानी हुए केंद्रिय मंत्री परषोत्तम रूपाला के हाथों सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here