Home Gau Samachar नौरथा गौशाला – गायों की खराब हालत और चारे की कमी पर...

नौरथा गौशाला – गायों की खराब हालत और चारे की कमी पर उठे सवाल

134
0

अतरौली ब्लॉक के ग्राम नौरथा स्थित गौशाला का एक वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत पर सवाल उठ गए हैं। वायरल वीडियो में गौशाला की अव्यवस्था, चारे की कमी और पशुओं की दयनीय स्थिति स्पष्ट दिख रही है।

वीडियो में गौशाला के भीतर लंबी सीमेंटेड नांदें खाली दिखाई देती हैं, जबकि दर्जनों गाय-भैंसें उनके पास खड़ी हैं। इससे संकेत मिलता है कि उन्हें समय पर चारा नहीं मिल रहा है। परिसर में जगह-जगह गोबर और गंदगी जमा है, जो साफ-सफाई में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

वीडियो में एक काली गाय दीवार के सहारे जमीन पर पड़ी दिखी, जिसकी हालत नाजुक बताई गई।

एक अन्य गर्भवती गाय लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली। उसके पिछले हिस्से में गहरा घाव था और आसपास खून फैला हुआ था। दावा किया गया कि किसी जंगली या आवारा जानवर ने उसे बुरी तरह नोच दिया था। इस घटना ने पशु सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि एक सफेद गाय को किसी जानवर ने घायल कर दिया था, जिसका इलाज कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। प्रधान के अनुसार, पहले गौशाला की बाउंड्री पर केवल तार लगे थे, जिससे कोई जानवर अंदर घुस आया होगा। अब संबंधित अधिकारियों की सलाह पर झटका मशीन लगाई गई है ताकि कोई जानवर दीवार लांघकर भीतर न आ सके। प्रधान ने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रही काली गाय का उपचार कराया गया है और उसकी हालत में सुधार है।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी सक्रिय हुए हैं और उन्होंने मामले की जांच की बात कही है।

Previous articleमहक क्रांति नीति-2026-36 एवं 5 सैटेलाइट सेंटर का किया लोकर्पण विकास की नींव– मुख्यमंत्री धामी
Next articleचुनौतीपूर्ण भूमिका में दिखेगी ग्लोबल इंडिया डिवाइन अवार्ड से सम्मानित अभिनेत्री याशिका बसेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here