Home Gau Samachar गाय मां का खून चढ़ाकर बचाई नवजात बछड़े की जान

गाय मां का खून चढ़ाकर बचाई नवजात बछड़े की जान

आपातस्थिति में बछड़े की मां के खून लेने की योजना बनाई गई। महीपाल के घर पर ही उन्होंने बछड़े की मां का खून लिया। खून लेकर बछड़े को चढ़ाया गया। खून चढ़ने के साथ ही बछड़ा अपने आप ही खड़ा हो गया।

476
0

गाय मां का खून चढ़ाकर बचाई नवजात बछड़े की जान

भिवानी। जिले के गांव लेघां स्थित पशु अस्पताल में एक बछड़े की जान उसकी मां का खून चढ़ाकर बचाई गई है। थलेरिया नामक बीमारी से ग्रस्त नवजात बछड़े का उपचार गांव में तैनात पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण ने किया है। बछड़े को करीब 200 एमएल खून चढ़ाया गया। पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि गांव लेघां निवासी महिपाल की गाय ने 10 दिन पहले एक बछड़े को जन्म दिया। नवजात बछड़ा काफी कमजोर था और वह अपने आप उठ भी नहीं पा रहा था। महिपाल ने पशु अस्पताल में आकर उनको बछड़े के बीमार होने की सूचना दी। वह महीपाल के घर गए और बछड़े को देखा। बछड़े के खून का नमूना लेकर जांच करवाई गई। जांच में बछड़े में थलेरिया नामक बीमारी सामने आई। उन्होंने बताया कि बछड़े में हिमोग्लोबीन की मात्रा केवल 2.1 ग्राम ही थी, जिससे बछड़े की जान जोखिम में बनी थी। उन्होंने बताया कि नवजात बछड़े की जान बचाने का केवल एक ही उपचार था, जिससे उसकी जान बच सकती थी और वह ब्लड ट्रांसफ्यूजन था। आपातस्थिति में बछड़े की मां के खून लेने की योजना बनाई गई। महीपाल के घर पर ही उन्होंने बछड़े की मां का खून लिया। खून लेकर बछड़े को चढ़ाया गया। खून चढ़ने के साथ ही बछड़ा अपने आप ही खड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि जिस दिन खून चढ़ाया गया, तब बछड़ा महज सात दिन का था। उपचार के दो दिन बाद अब बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने कहा कि लेघां में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कर बछड़े की जान बचाई गई है, शायद यह जिला का पहला ऐसा केस है, जो किसी पशु चिकित्सक द्वारा इस तरह आपात स्थिति में उपचार किया गया हो। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ऐसे केस हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में रेफर किए जाते हैं।

Previous articleशामली में बाढ़ का कहर: सात गोवंश की मौत
Next articleबॉलीवुड गायक कुमार शानू को उनकी रिकॉर्ड उपलब्धि के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया द्वारा किया गया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here