हरियाणा: निजामपुर रोड श्री अनाथ गौशाला नारनौल में नारनौल गौ सेवा मंडल की बैठक मंडल के प्रधान सत्यपाल यादव की अध्यक्षता में की गई, नव वर्ष पर 1 जनवरी 2024 को मंडल की ओर से गौ सेवक सम्मान व अन्नकूट प्रसाद के आयोजन के उपलक्ष में सभी सदस्यों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया गया, उप प्रधान दलीप यादव ने बताया कि सभी की सहमति के बाद 1 जनवरी को जिला महेंद्रगढ में जो भी गो सेवा के लिए समर्पित है उनको मंडल और गौशाला की ओर से सम्मानित किया जाएगा व इसके बाद सभी के लिए अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

श्री अनाथ गौशाला के प्रमुख संरक्षक आकाश यादव ने बताया कि, इस कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अपने-अपने कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके इस बैठक में प्रधान सतपाल यादव, गौशाला प्रमुख संरक्षक आकाश यादव, उप प्रधान दलीप यादव, मुकेश वालिया, गजेंद्र नंबरदार, रमेश यादव, नितिन गुप्ता, सज्जन सिंह, सुभाष वर्मा , पुरुषोत्तम कौशिक, योगेश शर्मा, जितेंद्र यादव,अ मरनाथ सोनी, देवनाथ, अमित, पंकज, सभी सदस्य मौजूद रहे।

Previous articleCow Safari in Madhya Pradesh – मध्य प्रदेश के चित्रकूट में काऊ सफारी के रूप में विकसित होगा गौ-अभयारण्य
Next article48 घंटे में गोवंश की हत्या का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here