मुंबई: महाराष्ट्र की 24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए वोटिंग आज (शनिवार को) होगी। राज्य निर्वाचन आयोग यानी SEC ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बीते दो दिनों में अलग-अलग जिलों में डीएम, पुलिस कमिश्नर, एसपी और निर्वाचन अधिकारियों के साथ हुई तमाम वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बाद ये निर्देश दिए। इन मीटिंग्स का मकसद चुनाव की तैयारियों की रिव्यू करना था।
चुनाव आयोग ने बताया कि आज चुनाव में 1 करोड़ 7 लाख से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे। इसके लिए 13 हजार 355 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का इंतजाम है। इस चुनाव में लोकल बॉडी के 6 हजार 859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों की किस्मत का फैसला होगा। चुनाव के लिए सोमवार की रात को चुनाव प्रचार थम गया था। वोटिंग के दिन चुनावी विज्ञापन की इजाजत नहीं है।
पर्याप्त उड़न दस्ते हुए गठित
दिनेश वाघमारे ने नगर निकाय चुनावों के संचालन और आदर्श संहिता के पालन को लागू करने के लिए प्राधिकारियों को पर्याप्त उड़न दस्ते बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों के दफ्तर पूरी तरह मुस्तैद रहें और वोटर्स के लिए आसान वोटिंग की सुविधा देने के मकसद से प्लान पहले ही बना लें।
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से होगी लागू
बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी सुरेश काकानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। एसईसी ने कहा कि उड़न दस्ते के जरिए से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से लागू सुनिश्चित किया जाना चाहिए।








