मुंबई: गोरेगांव सिद्धार्थ नगर पुनर्विकास (पात्रा चॉल) परियोजना में घर खरीदने वाले करीब 1700 ग्राहकों के लिए सोमवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। परियोजना के तहत बिक्री के लिए बने दो प्रॉजेक्ट की इमारतों को महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( म्हाडा) की तरफ से ओसी प्राप्त हो गई है।
म्हाडा मुंबई बोर्ड के चीफ ऑफिसर मिलिंद बोरीकर के अनुसार, कोर्ट के आदेश के मुताबिक एकता और कल्पतरु परियोजनाओं की इमारतों को ओसी दे दी गई है। परियोजना की बिक्री वाली इमारतों के घरों की कीमत करोड़ों रुपये में है। 2012 में करीब 1700 परिवारों ने वहां घर खरीदे थे। लेकिन बिल्डर द्वारा समय पर काम पूरा नहीं करने और अन्य कारणों की वजह से लोगों को घर की चाभी नहीं मिल पा रही थी।

जबकि लोग घर की कुल कीमत की 80 से 95 प्रतिशत रकम का भुकतान पहले ही कर चुके हैं। विवाद का जल्द हल निकलने के लिए प्रॉजेक्ट में घर खरीदने वाले लोगों ने कुछ महीने पहले म्हाडा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था। कल्पतरु प्रॉजेक्ट में घर खरीदने वाले राजीव मोहता के अनुसार, 2017 में उन्होंने घर बुक किया था।

कल्पतरु प्रॉजेक्ट के तहत 4 इमारतों का निर्माण हो रहा है। इसमें तैयार हो चुकी 3 इमारतों को म्हाडा की ओसी मिल चुकी है, वहीं निर्माणाधीन एक इमारत को आंशिक तौर पर ओसी प्राप्त हुई है। एकता प्रॉजेक्ट की तैयार हो चुकी इमारतों को भी ओसी मिल गई है। बता दें कि करीब 47 एकड़ परिसर में पात्रा चॉल परियोजना का काम चल रहा है। इसके तहत वहां के स्थानीय निवासियों और म्हाडा के लॉटरी विजेताओं और बिक्री के लिए अलग से इमारत का निर्माण किया गया था। वहीं लॉटरी विजेताओं की इमारत करीब 80 फीसदी तक बन चुकी है। स्थानीय नागरिकों के लिए इमारत निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।

Previous articleअडानी ने जारी किया 4 सालों का पूरा हिसाब-किताब – राहुल गाँधी के ‘₹20000 करोड़ कहाँ से आए’ वाले प्रोपेगंडा की खोली पोल
Next articleरॉकी भाई ने दी सलमान को जान से मारने की नई धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here