25 जनवरी को मीरा भाईंदर बंद!
शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने इस मामले मे मिरा भायंदर पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे से मुलाकात की है। उन्होंने कहा की अगर दो दिन में पुलिस इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नही करती है तो 25 जनवरी को मिरा भायंदर शहर बंद का आव्हान करेंगे।प्लानिंग कर माहौल खराब किया
सरनाईक ने नया नगर इलाके में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है। इसके मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि रविवार रात में 200 से ज्यादा लोगों ने उपद्रव मचाया था।
मीरा भायंदर शहर में कोई सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सरनाईक ने मांग की है कि नया नगर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 48 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होने पर 25 जनवरी को मीरा भाईंदर बंद का आह्वान किया है।
पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर-
रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
उधर, मुस्लिम बहुल इलाके नया नगर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त है। मीरा रोड में स्थानीय पुलिस, मुंबई पुलिस, पालघर पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), एमएसएफ (महाराष्ट्र सुरक्षा बल) और एसआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए हर वाहन पर नजर रख रही है।निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई- सीपी
मीरा भयंदर के एडिशनल सीपी श्रीकांत पाठक ने कहा, ”हम घटना की जांच कर रहे हैं। केवल आरोपियों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी… सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जारी है… पुलिस ने समय पर कार्रवाई की है। अफवाहों पर विश्वास न करें और पुलिस का सहयोग करें। फेक वीडियो फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।”
भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
डीसीपी जयंत बजबाले ने बताया कि मीरा रोड में दो समुदायों के बीच झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अबू शेख (Abu Shaikh) नाम के शख्स का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।