Home Entertainment दमदार एक्टिंग से दर्शकों की फेवरेट रही हैं मृणाल देशराज

दमदार एक्टिंग से दर्शकों की फेवरेट रही हैं मृणाल देशराज

16
0

 

मुंबई। “इश्कबाज़”, “नागिन”, “कहीं तो होगा” जैसे सुपरहिट सीरियल्स से टीवी पर अपनी पहचान बनाने वाली हॉट और ग्लैमरस अदाकारा मृणाल देशराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ग्रे शेड्स की क्वीन कहे जाने वाली मृणाल अपने बोल्ड अंदाज़ और दमदार एक्टिंग से दर्शकों की फेवरेट रही हैं।

एक ब्रेक के बाद मृणाल अब अपनी दूसरी पारी की तैयारी कर रही हैं और इस बार उनका निशाना है ओटीटी। स्टाइल और एटीट्यूड में बेमिसाल मृणाल का कहना है कि वह नए प्लेटफॉर्म पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहती हैं।

मृणाल सिर्फ़ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्पोर्ट्स की दुनिया में भी बेहद एक्टिव हैं। योगा, जिम्नास्टिक, स्क्वैश, लॉन टेनिस, किक बॉक्सिंग, स्विमिंग, रनिंग, स्पिनिंग और हैवी वेट लिफ्टिंग… इन सबमें उनका जलवा देखने लायक है। यही वजह है कि उनकी फिट और टोंड बॉडी फैंस को हमेशा इंप्रेस करती है।

थिएटर से शुरुआत करने वाली मृणाल ने परितोष पेंटर के “ये क्या हो रहा है”, “अमर, अकबर और टोनी”, विपुल मेहता के “हम ले गए तुम रह गए”, रमेश तलवार के “डॉ. मुक्ता” और नादिरा बब्बर के “यहूदी लड़की” जैसे नाटकों से अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। वहीं छोटे पर्दे पर “कहीं तो होगा” की शिप्रा, “सुजाता” की पद्मिनी, “डोली सजा के”, “छोटी सी ज़िंदगी”, “महाराणा प्रताप” की महारानी उमादेवी जैसे नेगेटिव रोल्स में छा गईं। और फिर “इश्कबाज़” की जाह्नवी ओबेरॉय और “नागिन” की रोहिणी बनकर फैंस के दिलों पर राज किया।

ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड जीत चुकीं और कई मैगज़ीन कवर रह चुकी मृणाल का कहना है – “पैशन और डेडिकेशन ही मेरी ताकत है। काम के पीछे भागो, पैसे के पीछे नहीं, मंज़िल खुद चलकर आपके पास आएगी।”

अब देखना यह होगा कि ओटीटी पर मृणाल अपने ग्लैमरस और दमदार अंदाज़ से क्या नया धमाल मचाती हैं।

Previous articleगौ-हत्यारों की रिश्तेदार है कांग्रेस’, गौ-मांस टैक्स के आरोप पर सीएम मोहन यादव का पलटवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here