मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा होने वाली कार्रवाई पर किसी भी नागरिक को भयभीत न होने का आश्वासन दिया है..!
मुख्यमंत्री ने समस्त नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़कों के किनारे या वनों में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान किसी भी निर्दोष नागरिक का न तो उत्पीड़न किया जाएगा और न ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होगी..!
मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी नागरिक के निर्माण पर किसी भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई तब तक न की जाए जब तक कि यह पुख्ता नहीं हो जाता कि ब्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण किया गया है।
पुनः मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं को कठोर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की वन एवं सरकारी भूमि पर षड्यंत्र के तहत हो रहे अतिक्रमण अर्थात लैंड जिहाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ..!
नागरिकों ने मुख्यमंत्री के बयानों व कार्रवाई का स्वागत किया है।