पहलगाम की घटना के बाद जम्मू और कश्मीर में भय का माहौल व्याप्त हो गया था जिसके कारण पर्यटक और अन्य लोग भी वहाँ जाने से डरने लगे हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों को रोज़गार की समस्या पैदा होने लगी है तथा वहाँ के पर्यटन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे माहौल में बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार मासूम द्वारा श्रीनगर में “भयमुक्त कश्मीर “ का आयोजन करना काबिले तारीफ़ माना जा रहा है!
भयमुक्त कश्मीर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी कैलाश मासूम की जमकर प्रशंसा की और इस अवसर पर आए देश भर की प्रतिभाओं और खासतौर से जम्मू और कश्मीर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और अन्य क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड्स तथा इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड से सम्मानित किया!
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और पूर्व लोक सभा सांसद नीलम सोनकर भी मौजूद थी !
कैलाश मासूम ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! हमें उम्मीद है कि भयमुक्त कश्मीर का यह कार्यक्रम लोगों को यहाँ आने के लिए प्रेरित करेगा और फिर से यहाँ पर्यटकों की बहार आएगी !
“भयमुक्त कश्मीर” तथा “कश्मीर हमारा, हम कश्मीर के” अभियान के तहत हुआ यह गरिमामयी कार्यक्रम बहुत ही सफल और भव्य माना जा रहा है! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआईएसबी के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण पिम्पले तथा फिल्ममेकर दासबाबू जायसवाल की भी अहम भूमिका रही!